¡Sorpréndeme!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin | 27 feb | प्रधान परिवार जूही से मिलने आया, नील हुआ हैरान! | गुम है किसी के प्यार में

2025-02-27 1,016 Dailymotion

गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा! लक्ष्मी, मुक्ता को सुंदर साड़ी में देखकर ताना मारती है कि मोहित ने अपने परिवार की बजाय उस पर पैसे खर्च किए। इस पर तेजस्विनी गुस्सा होकर कहती है कि वह कुछ भी सह सकती है, लेकिन अपनी मां का अपमान नहीं। वहीं, प्रधान परिवार जूही से मिलने चव्हाण हाउस पहुंचता है। इसी दौरान, मोहित के पिता उसकी मौत की सच्चाई बताते हैं, जिससे नील को शक होने लगता है। जब वह इधर-उधर देखने लगता है, तो तेजस्विनी को देखकर चौंक जाता है। आखिर नील के लिए ये सच कितना बड़ा झटका होगा? जानने के लिए देखते रहिए गुम है किसी के प्यार में!